Site icon Trending Hindi

TVS Raider 125 को मार्केट में नहीं दे पा रहा हैं कोई टक्कर,इतने कम दाम में ढेर सारे फ़ीचर्स

TVS
  1. अख़िरकार लंबे इंतज़ार के बाद TVS ने लांच कर दी अपनी नयी TVS Raider 125 का नया मॉडल ,स्प्लिट सीट के साथ में ,कंपनी ने इस में चार नये कॉलर ऑप्शन भी दिया है |

इस बाइक में लोगो को अच्छे इंजन और स्पोर्टी लुक के साथ- साथ अच्छा माइलेज भी देखने को मिल जाता है|

इस बाइक में आप को ऐसे फ़ीचर्स मिलेंगे जो की किसी ने 125cc बाइक में सोचा भी नहीं होगा | इस बाइक में आप को स्पोर्टी टैंक ,LED हेडलाइट ,intelli गो,ETFi,99 कनेकटेड फ़ीचर्स,वॉइस असिस्ट,नेविगेशन जैसे बहुत ही अच्छे फ़ीचर्स मिलते है |

ये TVS कंपनी की 125Cc की सबसे ज़्यादा बिकने वाली बाइक है |

Engine(इंजन)

इस बाइक में कंपनी ने 124.8cc सिंगल सिलेंडर का एयर कूल्ड इंजन दिया है | जो की 8.3bhp@7500rpm की पॉवर और 11.2Nm@6000rpm का टार्क जनरेट करता है | इस इंजन की टॉप स्पीड 100kmph है | इस में फ्यूल इंजेक्शन और वेट मल्टीप्लेट का क्लच देखने को मिल जाता है |

इस में कंपनी में 5 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन दिया है | जिन लोगो को अच्छे ,लुक,फ़ीचर्स के साथ अच्छे माइलेज वाली बाइक चाहिए वो इस बाइक को ले सकते है |

Design(डिज़ाइन)

ये बाइक एक नेकेड स्ट्रीट डिज़ाइन के साथ आती है ,इसमें कंपनी ने स्पोर्टी टैंक दिया है | Animalistic led हेडलैंप दिया गया है उसके साथ ही यूनिक टेल लैंप का सेटअप भी देखने को मिल जाएगा | इस में फुल डिजिटल कंसोल कंपनी देती है | जिसमे आप को कई सारे एडवांस फ़ीचर्स देखने हो मिलते है |

इस में कंपनी ने Rotopetal डिस्क ब्रेक दी है | इस में स्प्लिट सीट भी मिलती है | उसके साथ ही कंपनी ने इस ने ट्यूबलेस टायर भी दिये है | इस बाइक ऐलोय व्हील देखने को मिलेगा |

चार कॉलर ऑप्शन के साथ ये बाइक आती है | डिज़ाइन बाइक का बहुत ही स्पोर्टी है | युवा लोगो को भी ये बाइक काफ़ी पसंद आने वाली है |

Features(फ़ीचर्स)

Suspension(सस्पेंशन)

कंपनी ने इस बाइक में Telescopic फ्रंट सस्पेंशन दिया है और Mono-shock,5step adjustable gas charged रियर सस्पेंशन दिया है | SBT का ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है | इस में आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक दिया गया है |

Mileage(माइलेज)

इस बाइक में आप की 55-60kmpl का माइलेज देखने को मिल जाएगा |

Price(प्राइस)

इस बाइक का प्राइस आप लोगो को 1,08,999 – 1,15,499 lakh तक देखने को मिल जाएगा | इस में चार कॉलर वैरिएंट है उसके हिसाब से प्राइस कुछ कम ज़्यादा हो सकता है |

आप इस बाइक को 3,999 की महीने की किस्त पर भी घर ले जा सकते है | इस के लिए आप को अपने नज़दीकी शोरूम पर जाना होगा |

Exit mobile version