TVS Apache 160cc और 200cc की सफलता के बाद TVS इण्डियन मार्केट में लांच करने जा रही Apache125cc ,टीवीएस की अपचे बाइक हर युवा चलाना चाहता है लेकिन ज़्यादा दाम और कम माइलेज की वजह से ये बाइक हर किसी के बजट में फिट नहीं होती है | टीवीएस की बाइक बहुत ही पावरफुल और रेसिंग बाइक होती है |
इन सब को देखते हुए टीवीएस कंपनी ने सारे वर्ग को ध्यान में रख कर जल्द ही मार्केट में Apache 125cc को लांच कर देगी | इस बाइक में आप को मिलेगा अच्छा इंजन तो देगा ज़्यादा माइलेज और अच्छी परफॉरमेंस |
Engine(इंजन)
इस बाइक में आप को मिलेगा 124cc का SI ,4 स्ट्रोक ,एयर कूल्ड,फ्यूल इंजेक्शन इंजन जो देगा 12BHP की पॉवर और 10.5Nm का टार्क ,इस में आप को 5 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है | इस बाइक की टॉप स्पीड 105-110 kmpl है | इंजन काफ़ी स्मूथ रहेगा और अच्छी पॉवर देगा जिससे की बाइक चलाने में किसी भी प्रकार की कोई भी दिक़्क़त नहीं होगी |
ये बाइक सिंगल सिलिंडर के साथ मार्केट में लांच होगी |
Design(डिज़ाइन)
ये बाइक रेड और वाइट दो कॉलर में लांच हो सकती है | इस बाइक का डिज़ाइन टीवीएस के और स्पोर्ट्स बाइक की तरह ही रहने वाला है ,क्योंकि इस के साथ Apache लगा है और टीवीएस कंपनी अगर इस बाइक को स्पोर्टी लुक नहीं देगी तो कही ना कही उसकी इमेज ख़राब हो सकती है |
इस LED DRL मिलेगा जो की इसको एक बहुत ही अग्रेसिव ड्राइविंग स्टांस देगा | इस में आप को डबल बैरेल एग्जॉस्ट मफलर मिलेगा | इस की चेसिस डबल क्रैडल स्प्लिट सिंक्रों फ्रेम पर बनी है |
इस बाइक में आप को नये कॉलर ,ग्राफ़िक देखने को मिलेगा | ड्यूल टोन का भी ऑप्शन इस बाइक में रहेगा |
इस में आप को ऐलोय व्हील भी कई कलर के मिलेंगे जिससे की इस बाइक का लुक और भी अच्छा हो जाएगा |
Features(फ़ीचर्स)
- टायर के प्रकार- ट्यूबलेस
- व्हील के प्रकार – ऐलोय
- फ्रंट ब्रेक – 270mm डिस्क ब्रेक
- रियर ब्रेक- 130mm ड्रम ब्रेक
- sync ब्रेकिंग सिस्टम
- कर्ब वेट – 138kg
- इंस्ट्रूमेंट कंसोल- डिजिटल एनालॉग
- फ्यूल- डिजिटल
- स्पीडोमीटर-डिजिटल
- क्लॉक- यस
- ऑडोमीटर- डिजिटल
- टैकोमीटर- ऐनालॉग
- इलेक्ट्रिक स्टार्टर
- स्प्लिट सीट
- स्प्लिट ग्रैब्रेल
- इंजन किल स्विच
Suspension( सस्पेंशन)
इस बाइक में कंपनी आगे Telescopic Forks सस्पेंशन देगी उसके साथ ही पीछे का सस्पेंशन Monutube Inverted Gas Filled Shox रहेगा ,जिससे की टर्निंग पर बाइक अच्छे घूम जाएगी और इस का टर्निंग रेडियस अच्छा होगा |
Mileage(माइलेज)
ये एक कम CC की कम्यूटर बाइक है जिसका मेन उद्देश कम पैसे में ज़्यादा चलना है | इस। आइक का माइलेज आप को 70-80 kmpl तक का मिलेगा |
Price(प्राइस)
टीवीएस कंपनी इस बाइक को उस प्राइस रेंज में रखेगी जिससे की हर आम आदमी इस बाइक को ले सके क्योंकि इस बाइक को लांच करने का मुख्य उपदेश ही मिडिल क्लास आदमी तक पहुँचाना है |
कंपनी इस बाइक का प्राइस 92,000 से 1,00,000 तक रखेगी |