Site icon Trending Hindi

Super splendor xtech आ रही है मार्केट में तबाही मचाने,क़ीमत और फ़ीचर्स जाने

Super splendor

Super Splendor xtech आ नया मॉडल जल्दी हीरो लांच कर देगी जिसमें आप को इंजन में कुछ नये बदलाव देखने को मिल सकते है | हीरो की बाइक अपने टिकाऊ इंजन,बेहतरीन राइड क्वॉलिटी ,अच्छी बिल्ट क्वालिटी और अच्छे माइलेज के लिये जानी जाती है |

हीरो की बाइक वजन में हल्की होती है इस लिये इस का माइलेज भी दमदार होता है | आम आदमी को इस मोटरसाइकिल को चलाना काफ़ी सस्ता पड़ता है | बाइक को मैंटेन करना आसान है | हीरो की बाइक काफ़ी मज़बूत होती है कच्चे-पक्के रस्तों पर ये आराम से चल लेती है |

हीरो कंपनी Super splendor xtech को नये फ़ीचर्स,नये ग्राफ़िक डिज़ाइन ,स्मूथ और रिफाइंड इंजन ,कम्फर्टेबल रायड क्वालिटी के साथ मार्केट में उतरेगी |

Engine(इंजन)

इस बाइक में कंपनी आप को 124.7cc का 4 स्ट्रोक ,एयर कूल्ड,सिंगल सिलेंडर,OHC इंजन देगी | जिससे की 10.84PS@7500 rpm की पॉवर और 10.6Nm@6000rpm की टार्क जेनेरेट होगी | ये एक कम्यूटर बाइक है जी की लोगो के चलने और रोज़ के काम करने के लिए बनी है |

इस में आप को किक और सेल्फ स्टार्ट दोनों मिलता है | इंजन बहुत ही ज़्यादा रिफ़ाइनेड है जिससे की ड्राइवर को एक अच्छे सफ़र का अनुभव होगा |

मिडल क्लास फ़ैमिली जिनकी इनकम कम है और वो एक अच्छी पॉवर वाली बाइक लेना चाहते है ,वो इस बाइक को लेने की सोच सकते है |

Design(डिज़ाइन)

इस बाइक का डिज़ाइन कंपनी ने एकदम चेंज कर दिया है ,बाइक को थोड़ा स्पॉर्टी लुक देने की कोशिश की गई है | नये ग्राफ़िक्स पैटर्न और कॉलर ऐड किए गए है | Super splendor का लोगो 3D में दिया गया है | LED लाइट का सेटअप इस बाइक में देखने को मिलेगा |

ये बाइक कई कॉलर/ग्राफ़िक्स वैरिएंट में लांच होगी | हर वैरिएंट अपने आप में बहुत सुंदर दिखता है | कोई भी अपने पसंद का कॉलर ले सकता है | इस में आप को ऐलोय व्हील भी देखने को मिलेगी |

आगे इस बाइक में डिस्क ब्रेक दी गई है जो की देखने में बहुत की सुंदर लगती है ,पीछे इस में ड्रम ब्रेक मिलती है | Tabular Diamond फ्रेम पर ये बाइक बनी है |

Features(फ़ीचर्स)

Suspension(सस्पेंशन)

फ्रंट में कंपनी ने इस बाइक में Telescopic Hydraulic Shock Absorbesrs मिलता है उसके साथ ही पीछे की तरफ़ 5 step Adjustable Telescopic Hydraulic Shock Absorbers का सस्पेंशन मिलता है |

इण्डियन रोड कण्डीशन पर चलने के लिए ये बाइक बहुत अच्छी है | सस्पेंशन जल्दी ख़राब नहीं होगे और ड्राइवर और पैसेंजर को चलते समय झटका भी कम लगेगा |

Mileage(माइलेज)

इस बाइक में आप को 60-65kmpl तक का माइलेज देखने को मिल जाएगा | अगर आप इस को बहुत हार्ड कंडीशन में  भी चलायेगे तो भी ये आराम से 55kmpl तक का माइलेज बहुत आराम से निकाल लेगी |

Price(प्राइस)

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस बाइक का प्राइस 85,500 से 95,000 तक रह सकता है | इस बाइक को कई कॉलर और ग्राफ़िक्स के साथ लांच किया जाएगा ,हो सकता है कि हर वैरिएंट का प्राइस अलग-अलग रहे |

Exit mobile version