स्टाइलिश लुक के साथ आ रही है Maruti Swift, लडकों की बनेगी पहली पसंद

Maruti Swift आ रही है एक अवतार के साथ ,नये फ़ीचर्स और लुक के साथ मार्केट में धमाका करने | इस swift में आप को अंदर और बाहर दोनों तरफ़ नये-नये अप्डेट्स दिखने को मिलेंगे | इस बार कंपनी ने इस Swift का डिज़ाइन ग्लोबल वैरिएंट जैसा रखने की कोशिश की है |

पियानो ब्लैक फिनिश के साथ ग्रिल देखने को मिलेगी | DRL आप को वैरिएंट के हिसाब से थोड़े अलग देखने को मिलेंगे | ऐलोय व्हील भी इस कार में देखने को मिलेंगे और बेस मॉडल के अंदर आप को स्टील व्हील देखने को मिलेगा |

Swift को इस बार कंपनी ने थोड़ा bulky बनाया है | डायमेंशन और स्पेस में कुछ ज़्यादा अंतर पिछली वाली Swift से नहीं मिलेगा | बैक प्रोफाइल की बात करे तो कंपनी ने इसको काफ़ी ज़्यादा अपग्रेड किया है | इंटीरियर में भी काफ़ी एक्स्ट्रा फ़ीचर्स दिए गए है |

मारुति के कार लोगो के बीच में अपने माइलेज और अच्छे इंजन के लिये फेमस है | उम्मीद करते हैं की ये नयी वाली Swift लोगो की उम्मीद पर खरा उतरेगी |

Engine(इंजन)

कंपनी इस कार में 1197cc का पेट्रोल और CNG में ,3 सिलेंडर का इंजन मिलता है | जो की 80.46bhp@5700rpm की पॉवर और 111.7Nm@4300rpm की टार्क जनरेट करता है | इस में आप को ऑटोमैटिक और मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन मिलेगा |

इस में 37 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी मिलती है | ग्राउंड क्लीयरेंस इस कार में 163mm का मिलता है |

इंजन हमेशा से मारुति की कार का एकदम स्मूथ रहता है ,इंजन परफॉरमेंस बहुत ही अच्छी है |

Design(डिज़ाइन)

कंपनी इस कार का बैक प्रोफाइल एक दम चेंज कर दी है |  कार हल्की सी बल्कि कर दी गई है ।लेकिन कार के इंटीरियर में ज़्यादा कुछ स्पेस नहीं बढ़ा है | ड्युअल-कॉलर टोन में भी ये कार मिलेगी | LED हैडलाइट का सेटअप देखने को मिलता है | DRL भी इस कार में मिल जाएगा | फ्रंट फ़्रोफ़ाइल के ग्रिल में भी कंपनी ने चेंज किया है | ऐलोय व्हील का  ही ऑप्शन देखने को मिल जाएगा |

Features(फ़ीचर्स)

  • 9- इंच टचस्क्रीन
  • वारयलेस एंड्राइड ऑटो /ऐपल कार्प्ले
  • क्रूज़ कंट्रोल
  • 6 एयर स्टैण्डर्ड
  • पॉवर स्टीयरिंग
  • एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
  • AC
  • Power Windows
  • ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • एलॉय व्हील
  • मल्टी फ़ंक्शन स्टीयरिंग व्हील
  • हीटर
  • हाईट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एक्सेसरी पॉवर आउटलेट
  • ट्रंक लाइट
  • वानिटी मिरर
  • रीयर सेट हेड्रेस्ट
  • रियर AC वेंट्स
  • पार्किंग सेंसियर्स
  • रियल टाईम व्हीकिल ट्रैकिंग
  • कीलेस एंट्री
  • इंजिन स्टार्ट/स्टॉप बटन
  • ऑटोमैटिक हेडलैंप्स
  • गियर पोजीशन इंडिकेटर
  • ड्राइवर साईड फुट रेस्ट
  • टैकोमीटर
  • डिजिटल क्लस्टर
  • आउटसाइड टेम्परेचर डिस्प्ले

Suspension(सस्पेंशन)

कंपनी इस Swift में MacPherson Strut का फ्रंट सस्पेंशन मिलता है और Torsion Beam का रियर सस्पेंशन मिलता है | ये कार सिटी में ड्राइव करने के लिए बनी है ,उसके हिसाब से सस्पेंशन काफ़ी अच्छा है ,ख़राब रोड पर भी ये सस्पेन्शन अच्छे से काम करेगा |

इस कार में आग़े की तरफ़ Ventilated Disc ब्रेक देखने को मिलती है ,और पीछे की तरफ़ ड्रम ब्रेक मिलती है | व्हील साइज इस कार का 15 inch है |

Mileage(माइलेज)

कंपनी इस कार को हो सकता है कि दो फ्यूल वैरिएंट में लांच पेट्रोल और CNG | दोनों वैरिएंट में आप को माईलेज अलग-अलग मिलेगा | पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी का दावा है कि ये कार आराम से 20-24kmpl का माइलेज देगी | वही पर इसका CNG वैरिएंट 25-28kmpl का माइलेज देगी |

Price(प्राइस)

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी इस कार का प्राइस 6.49-9.64 लाख के बीच में रख सकती है | इस का प्राइस हर एक वैरिएंट में अलग-अलग होगा |

 

Leave a Comment