Suzuki Dzire मारुति की सबसे ज़्यादा बिकने वाली सडान कार है | मारुति में इसको 2024 में नये लुक और फ़ीचर्स के साथ लॉंच करने की तैयारी में है | सुज़ुकी Dzire में आप को एक अच्छा का इंटीरियर देखने को मिलेगा उसके साथ ही इसमें बूटस्पेस भी ज़्यादा मिलेगा |
मारुति की कार अपने इंजन परफॉरमेंस और माइलेज के लिये जानी जाती है और ये मिडिल क्लास फ़ैमिली के बजट में फिट भी हो जाती है | इस को लोग लंबी ट्रिप पर ले जाना पसंद करते है | क्योंकि माइलेज के साथ-साथ इसमें अच्छा इंटीरियर ,कम्फर्ट,अच्छा डिज़ाइन ,अच्छा इंजन परफॉरमेंस भी मिलता है |
डिज़ाइन इस नयी वाली desize में कंपनी ने चेंज किया है ,ग्रिल,लाइट,टेललाइट में भी कुछ बदलाव देखने को मिल जाएँगे |
कंप्सनी का कहना है कि नयी Dzire नये लुक के साथ ज़रूर आ रही है लेकिन भरोसा वही पुराना है |
Engine(इंजन)
इस में कंपनी 1197cc का 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर का माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देगी | जिसमे 82PS की पॉवर और 108Nm का टार्क जेनेरेट होगा | इस कार को 6 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन के साथ लॉंच किया जा सकता है | खबरों की माने तो इसके एक वैरिएंट में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी देखने को मिल जाएगा |
इंजन बहुत ही स्मूथ रहेगा किसी भी तरह की कोई भी साउंड देखने को नहीं मिलेगी | स्मूथ गियर शिफ्टिंग है | इंजन में ज़्यादा मैंटेनेड नहीं आएगा |
Features(फ़ीचर्स)
इस नयी Dzire में कंपनी इस बार काफ़ी अच्छे फ़ीचर्स को ऐड कर रही है | लोगो की माँग थी कि सुज़ुकी dzire माइलेज तो अच्छा दे रही है लेकिन किसी भी प्रकार के फ़ीचर्स इसमें कंपनी ने अपडेट नहीं किया है |
- टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम
- ऑटोAC
- क्रूज कंट्रोल
- पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन
- वायरलेस फ़ोन चार्जिंग
- सिक्स एयरबैग्स
- ESC(इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)
- हिल होल्ड कंट्रोल
- ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन
- LED DRLs
Design(डिज़ाइन)
डिज़ाइन की बात करे तो फ्रंट ग्रिल का डिज़ाइन आप को अलग मिलेगा | हेडलैंप और DRLs का सेटअप में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकती है | डिज़ाइन में ज़्यादा कुछ चेंज कंपनी ने नहीं किया है ,छोटे मोटे चेंज किए है | ग्राउंड क्लीयरेंस इस का 163mm के आसपास रह सकता है |
Mileage(माइलेज)
नयी वाली desire कंपनी दो वैरिएंट में लाँच कर सकती है | पेट्रोल और सीएनजी ,पेट्रोल में इस का माइलेज 22-25kmpl रहेगा और सीएनजी में ये 28-32 km तक का माइलेज निकाल कर देगी | मारुति की कार अपने अच्छे माइलेज के लिये जानी जाती है ,क्योंकि मारुति कार की बॉडी हल्की होती है और बैलेंसिंग बहुत की कमाल की होती है |
Price(प्राइस)
अगर हम मीडिया ख़बरो की माने तो इस कार का प्राइस 6,50,000 से 9,00,000 तक हो सकता है | इस कई वैरिएंट रहेंगे जैसे VXi,Zxi, सब का प्राइस अलग-अलग रहेगा |
अगर किसी को फ़ैमिली कार एक अच्छे लुक ,इंजन और परफॉरमेंस के साथ चाहिये तो Dzire उनके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है | आप अपने नज़दीक शोरूम में जा कर इसकी टेस्टड्राइव पहले से बुक कर सकते है |