Maruti Suzuki ने लांच किया किया है Fronx का एक नया वैरिएंट वो भी ब्लैक कॉलर में जो देखने में एक दम यूनिक लगता है और इस हिसाब से Fronx की डिज़ाइन है उस पर ब्लैक कॉलर और भी ज़्यादा अच्छा लगता है |
अगर कोई भी 15 लाख के अंदर कोई ऐसी कार देख रहा है जो की ब्लैक कॉलर में ही ,पावरफुल इंजन हो और ढेर सारे फ़ीचर्स हो तो आप एक बार Fronx के टॉप वैरिएंट को देख सकते है |
Design(डिज़ाइन)
ये कार लुक्स के मामले में बहुत ही अच्छी है ,इसके डिज़ाइन की वजह से इसकी रोड प्रजेंस बहुत अच्छी रहेगी | इस कार में LED हेडलाइट ड्यूल फंक्शन के साथ मिलती है | कार में आगे तरफ़ क्रोम लाइन मिलती है | पियानो फिनिश में ग्रिल मिलती है और उसके साथ रिफ़्लेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिलता है |
आगे से देखने में कार का लुक बहुत ही अच्छा आता है ,कॉम्पैक्ट कार है ,एज इस कार के डिज़ाइन को और भी अच्छा बना देते है |
इस कार आप को डायमंड कट ऐलोय व्हील देखने को मिल जाएँगे | ORBM पर ही इंडिकेटर मिलता है | रूफरेल और विंडो के पास क्रोम की लाइन देखने को मिल जाती है | कॉस्मेटिक डिज़ाइन और हल्के-हल्के तो कॉलर कॉम्बिनेशन इस कार में दिये गये है गाजब के लगते है |
कार की बैक प्रोफाइल की बात करे तो इस में आप को कनेक्टिंग टेललाइट देखने को मिलती है ,जो की सब का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित करती है | 8 कॉलर ऑप्शन इस कार में आते है |
Engine(इंजन)
इस कार में कंपनी ने 988cc का तीन सिलेंडर 1.0L Turbo Boosterjet का पेट्रोल इंजन दिया है | जो की 98.69bhp@5500rpm की पॉवर और 147.6Nm@4500rpm का टार्क निकाल कर देगा | इस कार में मैन्युअल सिक्स गियर और AT का गियर ट्रांसमिशन देखने को मिलेगा | ये कार माइल्ड-हाइब्रिड है |
ये कार एक पेट्रोल(1197cc) और एक CNG वैरिएंट के साथ भी आती है |
इस इंजन की टॉप स्पीड 180kmpl मिलेगी | इंजन बहुत पावरफुल है | इंजन का माइलेज अच्छा है क्योंकि कंपनी ने इस में माइल्ड-हाईब्रिड दिया है | 37 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी इस कार में मिलती है |
Features(फ़ीचर्स)
- पॉवर स्टीयरिंग
- पॉवर विंडोज
- AC
- हाईट एडजस्टेबल ड्राइवरसीट
- ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
- एडजस्टेबल हेडरेस्ट
- रियर AC वेंट्स
- रियल टाइम व्हीकल ट्रैकिंग
- इंजिन स्टार्ट/स्टाप बटन
- वॉइस कमांड
- ऑरोमैटिक हेडलैंप्स
- फॉलो में होम हेडलैंप्स
- फ़ास्ट USB चार्जिंग सॉकेट्स
- इमरजेंसी अलर्ट्स
- लो फ्यूल इंडिकेटर
- ड्यूल टोन इंटीरियर
- डिजिटल क्लस्टर
- डिजिटल टैकोमीटर
- LED DRLs
- LED हेडलाइट्स,टेललाइट
- ABS
- सेंट्रल लॉकिंग
- 6 एयरबैग
- सीट बेल्ट वार्निंग
- स्पीड अलर्ट
- चाइल्ड सेफ्टी माउंट्स
- हिल असिस्ट
- 360 डिग्री कैमरा
- ब्लुटूथ कनेक्टिविटी
- लाइव लोकेशन
Suspension(सस्पेंशन)
कंपनी ने इस कार में फ्रंट की तरफ़ Macpherson strut के सस्पेंशन दिये है और पीछे की तरफ़ Torsion Beam के सस्पेंशन दिये है |
इस में आप को आग़े के व्हील में डिस्क ब्रेक और पीछे व्हील में ड्रम ब्रेक मिलेगी |
Mileage(माइलेज)
ये एक पेट्रोल कार है ,इस कार का माइलेज 20kmpl का है क्योंकि इस में कंपनी ने माइल्ड-हाइब्रिड दिया है |
Price(प्राइस)
इस कार का प्राइस 7.5 lakh से शुरू होता है और 13.04 lakh तक जाता है | प्राइस इस के वैरिएंट के हिसाब से कम ज़्यादा है |