Site icon Trending Hindi

KTM को धूल चटाने आ रही है Bajaj की Pulsar ns200

Bajaj

Bajaj ने लांच की है अपनी सबसे ज्यादा डिमांडिंग मिड सेगमेंट की नेक्ड स्पोर्ट्स बाइक Ns200 जो की सीधे टक्कर देगी KTM की बाइक को , बजाज ने इस बार इस बाइक में काफी बदलाव किए है ,जैसे की इस बाइक में डिजिटल कंसोल मिलेगा उसके साथ ही लाईट में पूरा LED सेटअप देखने को मिल जाएगा |

Bajaj ने इस बाइक की डिज़ाइन और ग्राफ़िक्स में कोई भी बदलाव नहीं किये गये है | हैंडलबार इस बार आप को कुछ हाइट पर मिलेगा| इस बाइक में ज़्यादा बदलाव इस के हेडलाइट में देखने को मिलती है | LED इंडिकेटर अब इस बाइक में देखने को मिलेगा | Dual चैनल ABS भी इस बाइक में मिल जाएगा |

इंजन में कंपनी ने इस बार कोई भी बदलाव नहीं किया है | कंपनी ने कॉलर क्वालिटी इस बार बाइक में अच्छी कर दी है | USB चार्जर भी इस बाइक में देखने को मिलेगा | Smart Connect का भी फीचर इस बार कंपनी ने इस में दिया है |

Engine(इंजन)

इस बाइक में कंपनी आप को 199.5cc का लिक्विड कूल,ट्रिपल स्पार्क,4-स्ट्रोक FI DTS-i का इंजन देती है | जो की 24.5ps@9750rpm और 18.74Nm@8000rpm का टार्क जनरेट कर के देता है | टॉप स्पीड इस इंजन की 136kmpl है |

6 स्पीड मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन इस बाइक में मिलता है |

इंजन इस बाइक का काफ़ी अच्छा है ये स्पोर्ट्स सेगमेंट की नेकेड बाइक है जो की हाई स्पीड और परफॉरमेंस के लिये बनी है | इस बाइक का माइलेज भी कम है | Bajaj इस बाइक से युवा लोगो को टारगेट करना चाहती है |

Design(डिज़ाइन)

ये एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है | कंपनी ने इसके डिज़ाइन और ग्राफ़िक्स में कुछ ख़ास बदलाव नहीं किये है | Dual Channel ABS इस बाइक में मिलता है | आगे और पीछे के टायर ने डिस्क ब्रेक मिलता है | ट्यूबलेस टायर के साथ में ऐलोय व्हील भी देखने को मिल जाएगी |  ये बाइक तीन कॉलर ऑप्शन के साथ देखने को मिलेगी |

इस बाइक का कंसोल पूरा डिजिटल है | Perimeter फ्रेम पर ये बाइक बनी है | बाइक का लुक अग्रेसिव है | कॉलेज स्टूडेंट और युवा लोगो को ये बाइक काफ़ी पसंद आयेगी |

इस बाइक में 12 litre का फ्यूल टैंक मिल जाता है |

Features(फ़ीचर्स)

Suspension(सस्पेंशन)

इस बाइक में Upside Down Forks का फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है और Nitrox Mono Shock Absorber With Canister का रियर सस्पेंशन मिलता है |

सस्पेंशन इस बाइक के कुछ लोगो को हार्ड लग सकते है |

Mileage(माइलेज)

ये एक स्पोर्ट्स बाइक है ,जिस का इंजन हाई स्पीड और परफॉरमेंस के लिए बना है | इस बाईक का माइलेज 35-40kmpl तक देखने को मिलेगा |

Price(प्राइस)

इस बाइक का प्राइस 1.58 लाख से स्टार्ट होगा | इस बाइक में तीन कॉलर ऑप्शन भी आता है | वैरिएंट के हिसाब से प्राइस कुछ कम ज़्यादा हो सकता है |

 

 

 

Exit mobile version